Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लड़की ने क्लास की सफाई करने किया इंकार तो टीचर ने छत से फेंका

लड़की ने क्लास की सफाई करने किया इंकार तो टीचर ने छत से फेंका

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कक्षा की सफाई करने से इनकार करने वाली 14 साल की एक लड़की को उसकी दो शिक्षिकाओं ने स्कूल की इमारत की छत से कथित तौर पर धक्का दे दिया।

India TV News Desk
Published : May 29, 2017 13:48 IST
girl refused to clean the class the teacher threw it from...- India TV Hindi
girl refused to clean the class the teacher threw it from the roof

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कक्षा की सफाई करने से इनकार करने वाली 14 साल की एक लड़की को उसकी दो शिक्षिकाओं ने स्कूल की इमारत की छत से कथित तौर पर धक्का दे दिया। यह जानकारी मीडिया में आई एक रिपोर्ट में दी गई है। नौवीं कक्षा की छात्रा फज्जर नूर लाहौर के घुरकी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसकी हड्डियां कई जगह से टूट गई हैं और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है। (अनोखे फिगर की वजह से यह महिला कमा रही है साल में लाखों रुपए)

नूर ने होश में आने पर डॉन न्यूज से कहा, मेरी कक्षा की शिक्षिकाओं बुशरा और रेहाना ने मुझे कक्षा की सफाई करने का आदेश दिया क्योंकि आज (23 मई) को कक्षा की सफाई करने की बारी मेरी थी। मैंने उन्हें कहा कि मैं स्वस्थ महसूस नहीं कर रही और किसी अन्य दिन सफाई कर दूंगी। इस पर वे मुझे एक दूसरे कमरे में ले गईं और मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इसके बाद वे मुझे छत पर ले गईं और मुझे छत साफ करने का आदेश दिया। जब मैंने अपनी बात रखी तो उन्होंने मुझे छत से धक्का दे दिया।

यह घटना शाहदरा के कोट शाहाबदीन स्थित सिटी डिस्टि्रक्ट गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल की है। शिक्षिकाओं के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पंजाब के शिक्षा सचिव (स्कूल) अल्लाह बख्श मलिक ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षिकाओं, रेहाना कौसर और बुशरा तूफैल ने पहले फज्जल नूर को पीटकर उसे सजा दी और इसके बाद वे उसे स्कूल की इमारत की सबसे उपरी यानी तीसरी मंजिल पर ले गईं और वहां से उसे धक्का देकर नीचे फेंक दिया। मलिक ने कहा, यह घटना 23 मई की है लेकिन स्कूल प्रशासन और कुछ अन्य अधिकारियों ने इसे शिक्षा विभाग से छिपाकर रखा। मलिक ने कहा, हमें शनिवार शाम को इस घटना का पता चला। इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और यह मामला पूर्ण जांच के लिए मुख्यमंत्री जांच दल को भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने यह घटना छिपाने के कारण जिला शिक्षा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहसान मलिक, उप डीईओ तैयबा बट और प्राचार्या नगमाना इरशाद को तत्काल निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षिकाओं को भी निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ पंजाब कर्मचारी दक्षता एवं अनुशासन कानून के तहत मामला चलाया जाएगा। नूर की मां रूखसाना बीबी ने कहा, हालांकि मलिक हमसे मिलने आए और हमारी चिंताओं को कम करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री को आकर मेरी बेटी की हालत देखनी चाहिए। वह तेज दर्द से जूझ रही है। शाहदरा टाउन की पुलिस ने शिक्षिकाओं के खिलाफ धारा 324 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, पुलिस के दल उनके आवासों पर छापे मार रहे हैं। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement