गाजा: गाजा बॉर्डर पर इस्राइली सुरक्षा बलों के साथ हुई खूनी झड़प में 16 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारी ‘लैंड डे’ के मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि हमास द्वारा शुक्रवार को भूमि दिवस पर आहूत किए गए प्रदर्शन के दौरान करीब 2,000 अन्य फिलीस्तीनी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी शरणार्थियों व उनके वंशजों के अपने देश लौटने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा के 20 लाख लोगों में से आधे से अधिक शरणार्थी हैं।
साल 2014 के गाजा युद्ध के बाद एक दिन में हुआ यह सबसे भयानक संघर्ष था। इस्राइल की पूर्वी और उत्तरी सीमा सहित नाकेबंदी वाले इस क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर महिलाओं और बच्चे समेत फिलिस्तीनी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग कड़ी सुरक्षा वाली इस्राइली सीमा की तरफ बढ़ने लगे। इस क्षेत्र में तैनात सशस्त्र इस्राइली सैनिकों ने इन लोगों को पीछे खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और गोली चलाई जिसमें 16 फिलिस्तीनियों की जान चली गई। घायलों में से 758 को गोली लगने की खबर है। बाकी लोग रबर की गोलियों से घायल हुए और कुछ आंसू गैस की वजह से बीमार हुए। फिलिस्तीनियों ने इस्राइल पर अंधाधुंध बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है। तुर्की ने भी यही आरोप इस्राइल पर लगाए हैं।
16 Palestinians dead, around 2,000 injured by Israeli forces in Gaza | AP Photo
वहीं, दूसरी तरफ इस्राइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी सुरक्षा बाड़े से लगे 5 जगहों पर 17,000 फिलिस्तीनी दंगा कर रहे हैं। बयान में कहा गया, ‘विद्रोही टायर जला रहे हैं व सुरक्षा बाड़ व IDF जवानों पर फायरबम व पत्थर फेंक रहे हैं। IDF जवान इन्हें तितर-बितर करने के की कोशिश कर रहे हैं और प्रमुख दंगाइयों पर गोलीबारी कर रहे हैं।’ एक प्रत्यदर्शी ने कहा कि युवा सैनिकों पर पथराव कर रहे हैं। सैनिक भी इलाके में जमा हजारों पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि करीब 40,000 लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।