Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. G20 Summit: समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने की इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्‍ट्रप्रमुखों से मुलाकात

G20 Summit: समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने की इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्‍ट्रप्रमुखों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेने के साथ साथ कई देशों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 29, 2019 15:38 IST
G20
Image Source : TWITTER/@PMOINDIA G20

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेने के साथ साथ कई देशों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। आज सुबह उन्‍होंने इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्‍ट्र प्रमुखों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही वे इटली के राष्ट्रपति गुइसोपो कोंटो से भी मिलेंगे। साथ ही वे जी 20 समिट के समापन समारोह में भी भाग लेंगे।

आज सुबह सबसे पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के रिश्तों को और मज़बूत करने को लेकर बातचीत हुई। पीएम मोदी की इसके बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो की भी मुलाकात हुई है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री जी-20 सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेंगे। साथ ही उनका इटली के राष्ट्रपति गुइसोपो कोंटो से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ जी-20 शिखर सम्मेलन में दूसरे दिन की शुरुआत एक मूल्यवान मित्र से मुलाकात के साथ। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भारत-इंडोनेशिया सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’’ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ एक फलदायी बैठक की। व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्र, अंतरिक्ष और हिंद-प्रशांत पर सहयोग के विस्तार पर चर्चा की। ’’ 

इसके तुरंत बाद ही मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात की। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘करीबी एवं बहुमुखी कूटनीतिक साझेदारी को मजबूत करते हुए। प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने द्विपक्षीय संबंधों, जलवायु परिवर्तन, व्यापार, निवेश, कृषि और जैव-ईंधन में विशेष सहयोग को लेकर व्यापक चर्चा की।’’ 

प्रधानमंत्री आज तुर्की और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 
मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी।

ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम ने ली मोदी के साथ सेल्‍फी 

इस बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ली गई अपनी सेल्फी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने लिखा है 'कितने अच्छे हैं मोदी'

Selfie

Selfie

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement