मास्को: बीते मंगलवार को रूस की राजधानी मास्को के दक्षिण में स्थित एक कस्बे में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां की गलियों में अचानक ही फ्रूट जूस की नदी बहने लगी। यह नजारा जिसने भी देखा वह एकबारगी हैरान रह गया।
दरअसल, मास्को से लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कस्बे लेबेदयान में सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पेप्सी के गोदाम की छत टूट गई। छत के टूटने की वजह से वहां रखा जूस तेजी से सारी बाधाएं पार करता हुआ सड़क पर बहने लगा। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के वक्त गोदाम में लगभग 3 करोड़ लीटर जूस रखा हुआ था।
आप देख सकते हैं कि किस तरह हल्की लाल रंगत लिए हुए यह जूस किसी नदी की तरह बहा जा रहा है। यह जूस जब सड़कों पर पहुंचा तो कार चला रहे ड्राइवर भी हैरान रह गए। इस तरह टनों जूस बहते-बहते शहर से लगी डॉन नदी में समा गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि गोदाम की 9 मंजिला बिल्डिंग इस घटना में ऐसे ढही जैसे कि ‘ताश का बना घर’ हो।