Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान में पहली बार महिलाएं स्टेडियम में देख सकेंगी फुटबाल मैच

ईरान में पहली बार महिलाएं स्टेडियम में देख सकेंगी फुटबाल मैच

विश्व कप में मोरक्को पर मिली जीत के बाद देश के सबसे बड़े स्टेडियम में महिलाएं पहली बार (1979 में हुए इस्लामिक क्रांति के बाद) स्क्रीन पर पुरूषों के साथ मैच का लुत्फ उठा सकेंगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 20, 2018 18:55 IST
इस समय रूस में फीफा...- India TV Hindi
Image Source : PTI इस समय रूस में फीफा फुटबॉल विश्व कप चल रहा है।

तेहरान: पूरी दुनिया के साथ विश्व कप का खुमार ईरान पर भी पूरी तरह चढ़ गया है और मोरक्को पर मिली जीत के बाद देश के सबसे बड़े स्टेडियम में महिलाएं पहली बार (1979 में हुए इस्लामिक क्रांति के बाद) स्क्रीन पर पुरूषों के साथ मैच का लुत्फ उठा सकेंगी। 

मोरक्को पर जीत के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसक सड़कों पर निकल कर जश्न मनाने लगे थे जिसमें महिला प्रशंसकों की बड़ी संख्या थी। ईरान ग्रुप बी में शीर्ष पर है और मोरक्को पर मिली जीत के बाद 1,00,000 क्षमता वाले यहां के आजादी स्टेडियम को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा जहां वे बड़ी स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे। 

बुधवार को होने वाली स्क्रीनिंग के लिए 10,000 टिकट बेचे जाएंगे जिसकी कीमत दो यूरो से भी कम होगी। महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सांसद तैयबेह सियवोशि ने कहा कि महिलायें इस मैच को स्टेडियम में देख सकेंगी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement