Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नवाज शरीफ ने होली पर दी थी हिंदुओं को बधाई, जारी हुआ फतवा

नवाज शरीफ ने होली पर दी थी हिंदुओं को बधाई, जारी हुआ फतवा

इस्लामाबाद: हाल ही में हिंदूओं के त्योहार होली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस्लाम के खिलाफ बोलने की वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ ईशनिंदा के आरोप में एक कुफ्र फतवा जारी

India TV News Desk
Updated on: March 22, 2017 17:52 IST
nawaz sharif- India TV Hindi
nawaz sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पाकिस्‍तान में एक कुफ्र फतवा जारी किया गया है। यह फतवा उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए एक मौलवी ने जारी किया है। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित होली समारोह में ऐतिहासिक भाषण देते हुए समग्रता,सहिष्‍णुता, धार्मिक सद़भाव के साथ मिलकर रहने का भाषण दिया था। नवाज शरीफ के इस भाषण की बहुत सराहना हुई थी लेकिन अब उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर इस्‍लाम के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए एक मौलवी द्वारा फतवा जारी किया गया है।

इस समारोह में गायत्री महामंत्र का भी पाठ किया गया था। इस मौके पर नवाज ने वहां मौजूद हिंदुओं को होली की शुभकामना देते हुए काफी दोस्ताना भाषण दिया था। हिंदू समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा था, 'दो साल पहले ,मैं आपका हो गया था और आप मेरे हो गए थे। आज हमारा यह रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया है।'

पाकिस्तान के एक अखबार डेली पाकिस्तान ग्लोबल में छपी एक खबर के मुताबिक अल्लामा अशरफ जलाली मे कहा कि  नवाज शरीफ ने इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा करने के साथ साथ पाकिस्तान की स्थापना के बुनियादी सिद्धांतों का भी अपमान किया है। आपको बता दें कि जलाली पाकिस्तान अहले सुन्नाह वा-जानाह के नेता और साथ ही सुन्नी एत्तेहाद काउंसिल के सचिव हैं। गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने होली के दिन एक भाषण में कहा था कि 'कोई भी इंसान किसी और शख्स को एक खास धर्म अपनाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है।'

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement