तोक्यो: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने जापान दौरे के तीसरे और अंतिम दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार, ‘सुषमा स्वराज ने आबे को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामनाएं दी।’ कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री आबे ने कहा कि भारत-जापान की पारंपरिक दोस्ती दिलों से दिलों के बंधन और विकास की अपार संभावनाओं से जुड़ी हुई है।’
सुषमा ने गुरुवार को जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ नौवें भारत-जापान सामरिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। इससे पहले दोनों देशों ने शांतिपूर्ण, स्थिर, मुक्त और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र का आह्वान किया। स्वराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सामरिक वार्ता से इस वर्ष होने वाले मोदी और आबे के बीच वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए शानदार नींव पड़ी है। वहीं, आबे ने स्वराज से कहा कि दोनों देशों के पारंपरिक संबंधों की खासियत दिल से दिल का जुड़ाव है और इनमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
आबे से शुक्रवार को मुलाकात के बाद, सुषमा भारत के लिए रवाना हो गईं। विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी पहली जापान यात्रा थी। वह भारत-जापान रणनीतिक वार्ता के नौंवें चक्र में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंची थीं। स्वराज ने अपने दौरे को ‘बहुत उत्पादक’ बताते हुए कहा कि उनके इस दौरे ने इस साल अगले द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी के लिए उनकी यात्राा का मजबूत आधार तैयार किया है।