Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लाहौर में विस्फोट में 35 लोग घायल, नवाज़ शरीफ़ की इसी रास्ते से होनी है वापसी

लाहौर में विस्फोट में 35 लोग घायल, नवाज़ शरीफ़ की इसी रास्ते से होनी है वापसी

लाहौर में एक जनसभा के लिए बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक के भीतर रखे एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट में कम से कम 35 लोग घायल हो गये।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 08, 2017 6:51 IST
Lahore explosion- India TV Hindi
Lahore explosion

लाहौर: लाहौर में एक जनसभा के लिए बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक के भीतर रखे एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट में कम से कम 35 लोग घायल हो गये। 

अधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक विस्फोटक उपकरण आउट फॉल रोड पर ट्रक में छुपा कर रखा गया था। इस मार्ग से 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले के बाद शरीफ पहली बार अपने गृह शहर लौटने वाले थे। रविवार को शरीफ पहले मशहूर ग्रांड ट्रंक रोड के रास्ते इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले थे लेकिन बुधवार को स्थगित हो गयी थी। 

सूत्रों ने बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक उपकरण शरीफ को निशाना बनाने के लिए रखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को शरीफ के मार्च के मार्ग को अब संशोधित किया जाएगा। एक बचाव अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक विस्फोटक उपकरण ट्रक में छुपा कर रखा गया था जो स्थानीय समयानुसार नौ बजे फट गया। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। 

पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर में हाल के महीनों में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं। 24 जुलाई को एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास-सह- कार्यालय के निकट पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया था जिसमें पुलिसकर्मी सहित 27 लोग मारे गये थे। 

अप्रैल में लाहौर के बेडैन रोड पर जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र करने वाली एक टीम पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था जिसमें छह लोग मारे गये थे और 15 अन्य घायल हो गये थे। फरवरी में यहां पंजाब विधानसभा के निकट एक आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 14 लोग मारे गये थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement