Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में सीटीडी के साथ मुठभेड़ में मारे गए 8 आतंकवादी

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में सीटीडी के साथ मुठभेड़ में मारे गए 8 आतंकवादी

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने जमात-उल-अहरर के आठ आतंकवादियों को आज पंजाब प्रांत में मार गिराया। तड़के सुबह हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Bhasha
Published : April 20, 2017 9:41 IST
terriost attack- India TV Hindi
terriost attack

लाहौर: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने जमात-उल-अहरर के आठ आतंकवादियों को आज पंजाब प्रांत में मार गिराया। तड़के सुबह हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़े

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कहा कि उन्हें खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी लाहौर से 50 किमी दूर शेखपुरा में छुपे हुए है और वे कानून प्रवर्तन कर्मियों और लाहौर तथा शेखपुरा की प्रमुख इमारतों पर हमले करने की साजिश कर रहे हैं।

सीटीडी ने बताया कि सीटीडी के एक दल ने पुलिस कमांडो के साथ मिलकर नारंग मंडी गांव में गुरवार को तड़के छापा मारा और आतंकवादियों को आत्मसर्मपण करने की चेतावनी दी। आतंकवादियों ने इसके बाद पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीन-चार आतंकी भागने में कामयाब रहे।

मुठभेड़ में जिन दो पुलिस कमांडो को गोली लगी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई गई है।

सीटीडी के अनुसार, पंजाब में कई बम धमाकों में जमात-उल-अहरर शामिल रहा है। सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement