जापान में अमामी में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र 160 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हालांकि अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि इससे पहले 9 जून को इंडोनेशिया के मलूकू प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था।