चीन शुक्रवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके उत्तर पश्चिमी चीन के उइगर स्वायत्त क्षेत्र में महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार भूकंप के ये झटके बीजिंग के समयानुसार सुबह 5.05 बजे महसूस हुए। चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (CENC) के अनुसार भूकंप का केंद उत्तर पश्चिम चीन के जिनझियांग उइगर आटोनमस रीजन में होटन के युटियान कस्बे में महसूस हुए हैं। फिलहाल किसी प्रकार के जान माल की खबर नहीं है।