Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुतेर्ते ने दक्षिणी चीनी सागर में फिलीपीन सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया

दुतेर्ते ने दक्षिणी चीनी सागर में फिलीपीन सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दक्षिणी चीन सागर में अनधिकृत एवं मनीला के दावे वाले द्वीपों पर सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

Bhasha
Published : April 06, 2017 19:36 IST
Rodrigo Duterte | AP Photo- India TV Hindi
Rodrigo Duterte | AP Photo

मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दक्षिणी चीन सागर में अनधिकृत एवं मनीला के दावे वाले द्वीपों पर सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं। यह एक ऐसा कदम है, जो इस क्षेत्र पर दावा करने वाले बीजिंग समेत कई प्रतिद्वंद्वियों को भड़का सकता है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हैरान कर देने वाली इस घोषणा में दुतेर्ते ने कहा कि उन्होंने सैनिकों को फिलीपन के दावे वाले द्वीपों एवं चट्टानों पर संरचनाओं के निर्माण का आदेश दिया है। ये भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण स्प्रैटली द्वीपसमूह पर स्थित हैं। विवादित स्प्रैटली द्वीपसमूह के पास पश्चिमी द्वीप पलावन स्थित सैन्य शिविर के दौरे पर गए दुतेर्ते ने कहा, ‘मैंने सैन्य बलों को इस पर पूरी तरह से कब्जा करने का आदेश दिया है। वहां संरचनाएं खड़ी करें और फिलीपीन का ध्वज फहराएं।’

इन्हें भी पढ़ें

दुतेर्ते ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यहां हर कोई द्वीपों पर कब्जा करने की फिराक में है। ऐसे में अच्छा होगा कि हम उन पर रहें, जो अब भी खाली हैं। कम से कम हमें अब वह मिले जो हमारा है और हम मुखर रूप से यह बात जाहिर करें की वह हमारा है।’ दुतेर्ते ने यह भी कहा कि वह फिलीपीन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 जून को फिलीपीन के दावे वाले क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement