मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दक्षिणी चीन सागर में अनधिकृत एवं मनीला के दावे वाले द्वीपों पर सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं। यह एक ऐसा कदम है, जो इस क्षेत्र पर दावा करने वाले बीजिंग समेत कई प्रतिद्वंद्वियों को भड़का सकता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हैरान कर देने वाली इस घोषणा में दुतेर्ते ने कहा कि उन्होंने सैनिकों को फिलीपन के दावे वाले द्वीपों एवं चट्टानों पर संरचनाओं के निर्माण का आदेश दिया है। ये भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण स्प्रैटली द्वीपसमूह पर स्थित हैं। विवादित स्प्रैटली द्वीपसमूह के पास पश्चिमी द्वीप पलावन स्थित सैन्य शिविर के दौरे पर गए दुतेर्ते ने कहा, ‘मैंने सैन्य बलों को इस पर पूरी तरह से कब्जा करने का आदेश दिया है। वहां संरचनाएं खड़ी करें और फिलीपीन का ध्वज फहराएं।’
इन्हें भी पढ़ें
- संसद से माफी मांगूगा, Air India के कर्मचारी से नहीं: शिवसेना सांसद
- शिवसेना की धमकी- ‘मुंबई, पुणे एयरपोर्ट से नहीं उड़ने देंगे विमान’, Air India ने मांगी सुरक्षा
दुतेर्ते ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यहां हर कोई द्वीपों पर कब्जा करने की फिराक में है। ऐसे में अच्छा होगा कि हम उन पर रहें, जो अब भी खाली हैं। कम से कम हमें अब वह मिले जो हमारा है और हम मुखर रूप से यह बात जाहिर करें की वह हमारा है।’ दुतेर्ते ने यह भी कहा कि वह फिलीपीन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 जून को फिलीपीन के दावे वाले क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।