भारत-चीन गतिरोध के चलते चीन के एक बार फिर सीमा पर अपनी उपस्थिति तेज कर दी है। खबरों की माने तो चीन ने सीमा पर 90 तंबू गाड़े हैं। अनुमान लगया जा रहा है कि इन तंबूओं 50 से अधिक सैनिक हो सकते हैं। लेकिन भारतीय सैनिकों की मानें तो चीन ने करीब 300 पीएलए सैनिकों को तैनात किया हुआ है। भारतीय सरकार ने सीमा पर अपने 350 सैनिक तैनात किए हैं जो 30 तंबूओं में रह रहे हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि विरोधी की तरफ से किसी भी तरह की हलचल की उम्मीद नहीं है। लेकिन भारतीय सैना डोकलाम के आसपास लगातार अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। (भारत और चीन के बीच युद्ध की उलटी गिनती शुरू: चाइना डेली)
वहीं दूसरी ओर सिकिम्म सीमा पर तैनात चीन की 33 कोर यूनिट के लिए भारतीय सेना ने एक एडवांस ऑपरेशन अलर्ट प्रोग्राम शुरू कर दिया है। यूं तो 33 कोर यूनिट की तैनाती सिंतबर या अक्टूबर के शुरुआत में की जाती है। लेकिन चीन ने अगस्त के शुरुआत में ही 33 कोर यूनिट की तैनाती की। गौरतलब है कि बीते बुधवार चीन के एक अखबार ने लिखा था कि भारत और चीन के बीच युद्ध की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इससे पहले की देर हो जाए, नई दिल्ली को समझदारी दिखाते हुए डोकलाम से सेना को वापस बुला लेना चाहिए।
चीन के सरकारी स्वामित्व वाले अखबार 'चाइना डेली' में बुधवार को प्रकाशित संपादकीय में भारत को आगाह करते हुए कहा गया कि 'उलटी गिनती शुरू हो चुकी है'। अखबार लिखता है, "भारत अगर डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता है तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा।" जून के मध्य में सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है और तब से चीनी मीडिया लगातार भड़काऊ लेखों के जरिए भारत को उकसाने और धमकाने में लगा हुआ है।