Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस गांव में आधी रात को बरसी मौत, करीब 100 लोगों की हत्या, 19 लापता

इस गांव में आधी रात को बरसी मौत, करीब 100 लोगों की हत्या, 19 लापता

अफ्रीका महाद्वीप के देश माली में जातीय हिंसा की एक बड़ी वारदात में दर्जनों लोगों की हत्या की खबर आ रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 11, 2019 7:41 IST
Dozens killed in attack on a Dogon village in Mali | Google Maps- India TV Hindi
Dozens killed in attack on a Dogon village in Mali | Google Maps

बमाको: अफ्रीका महाद्वीप के देश माली में जातीय हिंसा की एक बड़ी वारदात में दर्जनों लोगों की हत्या की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य माली के अशांत क्षेत्र में हिंसा की घटना में एक गांव में आधी रात को नृशंस हमले में करीब 100 लोगों की हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन डोगोन समुदाय की आबादी वाले एक गांव को निशाना बनाकर किए गए नरसंहार को जवाबी हमला माना जा रहा है।

आपको बता दें कि जातीय मूल की आबादी के बीच आपसी संघर्ष में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के 3 सप्ताह पहले डोगोन समूह ने फुलानी समुदाय के करीब 160 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। कुंडोऊ जिले के एक अधिकारी ने बताया, ‘95 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। शवों को जला दिया गया। हम अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं।’ यह घटना जिस इलाके में हुई है वह कुंडोऊ जिले में आता है। सरकार ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए 19 लोगों के लापता होने की बात कही है। 

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने जानवरों को भी मार डाला और घरों में आग लगा दी। संदिग्धों ने कथित तौर पर भागने की कोशिश करने वालों को गोली मार दी। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में अंतर-जातीय हिंसा के कारण जनवरी से मई के बीच 250 लोगों की जान गई है। इनमें भी बड़ी संख्या में मौतें डोगोन हंटर्स और फुलानी हर्डर्स की आपसी लड़ाइयों में हुई हैं। आपको बता दें कि देश के इस हिस्से में इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी आतंकी गुटों की अच्छी-खासी पकड़ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement