इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जनता इस समय भले ही महंगाई से त्रस्त हो, और उसकी अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी हो, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान अभी भी बालाकोट और उसके बाद के घटनाक्रम से बाहर नहीं आ पाए हैं। इमरान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि ‘भारतीय लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा मार गिराया जाना’ बतौर प्रधानमंत्री उनके अब तक के कार्यकाल का सबसे अच्छा लम्हा रहा है। आपको बता दें कि वह जिस ‘लड़ाकू विमान’ का जिक्र कर रहे थे, वह एक मिग-21 बाइसन था जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे।
विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था, हालांकि पाक आज तक इससे इनकार करता आया है। इमरान इस साल फरवरी में पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के भारत में घुसने के प्रयासों को इंडियन एयरफोर्स द्वारा विफल किए जाने की घटना का जिक्र कर रहे थे। एक टीवी कार्यक्रम में इमरान ने कहा कि 'पाकिस्तान के इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे भारतीय लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा मार गिराया जाना' उनके कार्यकाल का सबसे अच्छा पल रहा है।
दरअसल, पाकिस्तानी विमानों ने बालाकोट के बाद भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया था। इमरान ने आगे कहा कि उनके कार्यकाल का सबसे निम्न बिंदु 'कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा लोगों के लगातार उत्पीड़न का गवाह बनना रहा है।' इमरान ने इंटरव्यू के दौरान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की तारीफ की और उन्हें पाकिस्तान का अब तक का सबसे अच्छा सेना प्रमुख बताया। उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा एक बेहद संतुलित व्यक्ति हैं और लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं। (IANS)