Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ट्रंप ने आबे को धमकाते हुए कहा था- 2.5 करोड़ मेक्सिकन्स को जापान भेज दूंगा, फिर देखना

ट्रंप ने आबे को धमकाते हुए कहा था- 2.5 करोड़ मेक्सिकन्स को जापान भेज दूंगा, फिर देखना

G7 सम्मेलन को खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ी रिपोर्ट्स के बाहर आने का सिलसिला थम नहीं रहा है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 16, 2018 13:37 IST
Donald Trump told Shinzo Abe he could send 25 million Mexicans to Japan: Report | AP
Donald Trump told Shinzo Abe he could send 25 million Mexicans to Japan: Report | AP

वॉशिंगटन/तोक्यो: G7 सम्मेलन को खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ी रिपोर्ट्स के बाहर आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसी ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मेक्सिको के 2.5 करोड़ लोगों को उनके देश भेजने की धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि इसके बाद जब आपको पद छोड़ना पड़ेगा तब इस समस्या का अंदाजा हो जाएगा। ट्रंप ने आबे को यह धमकी तब दी जब वह विस्थापन की समस्या पर बातचीत कर रहे थे। हालांकि जापानी प्रधानमंत्री ने ट्रंप के इस बयान पर क्या जवाब दिया, यह पता नहीं चल पाया है।

‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ के मुताबिक, हाल ही में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों के बीच व्यापार, आतंकवाद और आव्रजन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई थी, जिस पर सभी की राय अलग-अलग रही। यूरोपीय यूनियन के एक अधिकारी के अनुसार, बैठक में आव्रजन पर बातचीत के दौरान एक पल ऐसा आया जब ट्रंप ने विस्थापन को यूरोप के लिए बड़ी समस्या बताया और आबे से कहा, ‘शिंजो आपके पास यह समस्या नहीं है मैं 2.5 करोड़ मेक्सिकन आपके देश भेज देता हूं और जल्द ही आप अपदस्थ हो जाएंगे।’

सूत्र ने बताया कि जब बात ईरान और आतंकवाद पर शुरू हुई तो ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एमैनुएल तुम्हें इसके बारे में जरूर पता होगा, क्योंकि सारे आंतकवादी पेरिस में ही है।’ ट्रंप के G7 संयुक्त बयान से असहमति जताने के बाद यह बैठक निराशाजनक रही थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के बयानों पर नेताओं के बीच असंतोष था, लेकिन वे शांत बने रहे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement