Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ, PM मोदी और खान से जल्द करूंगा मुलाकात: डोनाल्ड ट्रम्प

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ, PM मोदी और खान से जल्द करूंगा मुलाकात: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे।

Written by: Bhasha
Published on: September 17, 2019 15:57 IST
US President Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI US President Donald Trump

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में ‘‘काफी प्रगति’’ हुई है। ट्रम्प 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 50,000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। 

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब और कहां मुलाकात करेंगे। ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करूंगा और मैं भारत एवं पाकिस्तान (के प्रधानमंत्रियों) से मुलाकात करूंगा।’’ ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि इस सिलसिले में काफी प्रगति हुई है।” 

हालांकि, उन्होंने इस दौरान कश्मीर का जिक्र नहीं किया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की प्रमुख वजह है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के पांच अगस्त के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। ट्रम्प के कार्यक्रम के अनुसार वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मुलाकात कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने फ्रांस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा कि ये भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों की रिकॉर्ड संख्या को संबोधित करने के बाद ट्रम्प ओहायो जाएंगे और इसके बाद उनके संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक महासभा सत्र के लिए न्यूयार्क जाने की संभावना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement