बीजिंग: भारत के साथ एक बड़े गतिरोध का कारण बने डोकलाम पर चीन ने एक बड़ा बयान दिया है। चीन ने डोकलाम क्षेत्र में व्यापक निर्माण गतिविधियों को आज उचित ठहराया है और कहा कि यह ‘वैध’ है। चीन ने इस मसले पर यह भी कहा कि उसके सैनिकों और उसके खुद के क्षेत्र में रह रहे लोगों की जीवन परिस्थितियों को सुधारने पर केंद्रित है। चीन की यह प्रतिक्रिया इन खबरों के बीच आई है कि वह डोकलाम में भारत के साथ हुए गतिरोध से संबंधित स्थल के पास एक बड़ा सैन्य परिसर बना रहा है।
इस क्षेत्र में चीनी सैन्य परिसर की उपग्रह से ली गई तस्वीरें सामने आने के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, ‘मैंने भी संबंधित रिपोर्ट देखी है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की तस्वीरें किसने प्रस्तुत कीं।’ लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास इस बारे में विस्तृत सूचना नहीं है। खबरों में चिंता जताई गई है कि हो सकता है कि चीन भारत के साथ एक और गतिरोध की तैयारी में है।
लु ने कहा, ‘डोंगलांग (डोकलाम) पर चीन की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है। डोंगलांग हमेशा चीन के और इसके प्रभावी अधिकारक्षेत्र में रहा है। इस संबंध में कोई विवाद नहीं है।’ चीनी प्रवक्ता ने क्षेत्र पर चीन की संप्रभुता बताई। इस क्षेत्र पर भूटान भी अपना दावा करता है। उन्होंने कहा कि चीन अपने सैनिकों तथा क्षेत्र में रह रहे अपने लोगों के लिए आधारभूत ढांचे का निर्माण कर रहा है।