Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विदेश मंत्री ने माना JeM पाकिस्तान में है, सेना प्रवक्ता ने झुठला दिया, कहा- PAK में नहीं है जैश

विदेश मंत्री ने माना JeM पाकिस्तान में है, सेना प्रवक्ता ने झुठला दिया, कहा- PAK में नहीं है जैश

पुलवामा हमले को अपनी करतूत बताने का दावा करने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बारे में पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जैश पाकिस्तान में नहीं है।

Written by: Bhasha
Updated : March 06, 2019 23:01 IST
DG ISPR major General Asif Ghafoor
Image Source : FILE DG ISPR major General Asif Ghafoor

इस्लामाबाद: पुलवामा हमले को अपनी करतूत बताने का दावा करने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बारे में पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जैश पाकिस्तान में नहीं है। हालांकि, कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी स्वीकार कर चुके हैं कि आतंकवादी संगठन का प्रमुख यहीं पर है। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर से सवाल किया गया था कि क्या पुलवामा हमले के बाद दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े हैं?

उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा,‘‘ मैं कहूंगा कि युद्ध के करीब थे क्योंकि उन्होंने (भारत) हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था, हमने जवाब दिया। नियंत्रण रेखा (LoC)  पर हम आमने सामने थे। दशकों से LoC पर सैनिक मौजूद हैं। लेकिन, भारत की कार्रवाई और उसके बाद हमारे जवाब के चलते दोनों पक्षों ने सुरक्षा उपाय किए हैं।’’ उन्होंने LoC पर स्थिति के बारे में किए गए सवाल पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है ‘‘क्योंकि सैन्य योजना के तहत यह स्वाभाविक है। जब हालात गर्मा जाते हैं तो सुरक्षा उपाय करने पड़ते हैं। ये सुरक्षा उपाय दोनों ओर हैं।’’ पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद रोधी अभियान चलाया था और 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतरी इलाके बालाकोट में जैश के प्रशिक्षिण शिविर को निशाना बनाया था। 

बालाकोट हवाई हमले पर भारत के दावे के बारे में पूछे जाने पर गफूर ने कहा कि वहां एक ईंट तक नहीं मिली है और न ही कोई हताहत हुआ है। ‘‘ उनके (भारत) दावे झूठे हैं।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि जैश ने पुलवामा हमले की जो जिम्मेदारी ली है, वह पाकिस्तान के भीतर से नहीं की गई है। ‘‘जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तान में कोई अस्तित्व नहीं है। संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान ने भी उस पर रोक लगा रखी है। और, दूसरी बात यह कि हम किसी के दबाव में कुछ नहीं कर रहे हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement