Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतुल्ला अली खुमैनी ने बड़ा बयान दिया है। खुमैनी ने अटैक के बाद ईरान के लोगों को संबोधित किया और कहा कि बीती रात अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा लगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 08, 2020 14:13 IST
ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा
ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

नई दिल्ली: इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतुल्ला अली खुमैनी ने बड़ा बयान दिया है। खुमैनी ने अटैक के बाद ईरान के लोगों को संबोधित किया और कहा कि बीती रात अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा लगा। खुमैनी ने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल अटैक पूरी तरह सफल होने का दावा किया। ईरान की तरफ से एक तस्वीर भी जारी की गई है। दावा किया गया है कि ये अमेरिका के तबाह हुए एयरबेस की तस्वीर है।

Related Stories

अगर ये तस्वीर सही तो ये साफ है कि मिसाइल अटैक में अमेरिका को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। तस्वीरों में दिख रहे काले निशान ईरान के दावे को सही साबित कर रहे हैं जिसमें ईरान ने कहा था कि मिसाइल अटैक में अमेरिका के कई प्लेन में आग लगी और ये प्लेन पूरी तरह तबाह हो गए।

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

खामनेई ने ईश्वर का नाम लेते हुए कहा कि आज अमेरिकी बेस पर ईरान के बहादुर और साहसी सैनिकों ने सफल आक्रमण किया। उन्होंने कहा, 'हमारा संघर्ष लगातार जारी है और हम शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट रहे हैं। ईरान कभी कमजोर नहीं पड़नेवाला और कभी हार भी नहीं माननेवाला है। ईरान के साथ जो हुआ हम उसको कभी नहीं भूलेंगे।'

ईरान के सर्वोच्च नेता ने भारी भीड़ के बीच देश को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी बेस पर हमला काफी नहीं है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ सैन्य हमला काफी नहीं है। हमें अपने दुश्मनों को काबू में लाने के लिए तरकीब से काम लेना होगा। अमेरिका हमारा दुश्मन है और हमें दुश्मन की योजना के बारे में पता होना चाहिए।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail