Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: 7 साल की सजा काट रही शरीफ की बेटी ने जेल में बेहतर सुविधाएं लेने से किया इनकार

पाकिस्तान: 7 साल की सजा काट रही शरीफ की बेटी ने जेल में बेहतर सुविधाएं लेने से किया इनकार

मरियम को उनके पिता नवाज शरीफ के साथ अदियाला जेल में रखा गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 15, 2018 16:12 IST
पाकिस्तान के पूर्व...
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने जेल में बेहतर सुविधाएं लेने से मना कर दिया है। शरीफ (68) और मरियम (44) को एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में लंदन से लाहौर हवाईअड्डे पहुंचने के थोड़ी देर बाद हिरासत में ले लिया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार से संबंधित इस मामले में शरीफ को 10 साल और मरियम को सात साल कैद की सजा सुनाई थी। लाहौर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद पिता - पुत्री दोनों को एक विशेष विमान से इस्लामाबाद ले जाया गया था। वहां से उन्हें सशस्त्र कर्मियों के पहरे में अलग - अलग वाहनों से अदियाला जेल ले जाया गया था। 

संपन्न परिवार से संबंधित होने के कारण मरियम जेल में ‘ बी - श्रेणी ’ की सुविधाएं पाने की हकदार हैं जिनमें गद्दा , कुर्सी - मेज , पंखा , 21 इंच का टेलीविजन और एक अखबार जैसी चीजें खुद के खर्चे पर मिलती हैं। हालांकि मरियम ने सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया और इस संबंध में उनके हस्ताक्षर वाला पत्र मीडिया में व्यापक रूप से छाया हुआ है। पत्र में लिखा है , ‘‘ जेल अधीक्षक ने नियमों के अनुरूप मुझे बेहतर सुविधाओं की पेशकश की , लेकिन मैंने खुद की इच्छा से सुविधाएं लेने से मना कर दिया। यह किसी के दबाव के बिना विशुद्ध रूप से मेरा फैसला है। ’’ हालांकि , उनके पिता शरीफ तथा पति मोहम्मद सफदर ने आवेदन किया और बी - श्रेणी की सुविधाएं हासिल कीं।

पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते शरीफ ‘ ए - श्रेणी ’ की सुविधाएं पाने के हकदार हैं। सफदर पूर्व सैन्य अधिकारी और सांसद होने के नाते ‘ बी - श्रेणी ’ की सुविधाएं पाने के हकदार हैं। इस बीच , शरीफ ने बीती रात अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उनसे मिलने वालों में उनकी बूढ़ी मां शमीम अख्तर , उनके भाई शाहबाज , मरियम की बेटी मेहरुन्निसा और शाहबाज के बेटे हमजा शाहबाज शामिल थे। यह मुलाकात जेल अधीक्षक के कमरे में कराई गई और लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली। अधिकारियों ने कहा कि सरकार की विशेष अनुमति के बाद यह बैठक कराई गई। जेल अधिकारियों ने शरीफ के परिवार के लिए उनसे मुलाकात के वास्ते बृहस्पतिवार का दिन तय किया है। कैदियों से मुलाकात के लिए सामान्य दिन शुक्रवार का होता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement