Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रूस में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,000 से अधिक लोगों की मौत

रूस में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,000 से अधिक लोगों की मौत

रूस में पहली बार कोविड-19 से एक दिन में मरनवालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हुई है।

Reported by: Bhasha
Published : October 16, 2021 18:24 IST
रूस में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,000 से अधिक लोगों की मौत - India TV Hindi
Image Source : AP/ REPRESENTATIONAL रूस में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,000 से अधिक लोगों की मौत 

मॉस्को: रूस में पहली बार कोविड-19 से एक दिन में मरनवालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को बताया कि 1,002 लोगों की मौत हुई, जो कि शुक्रवार को बताए गए आंकड़े 999 से ज्यादा है। वहीं 33,208 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से 1,000 ज्यादा है। रूस में पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण से दैनिक मौत का रिकॉर्ड कई बार टूटा है लेकिन सरकार अब भी कड़े प्रतिबंधों को लेकर अनिच्छुक है। 

अधिकारियों ने टीकाकरण की गति लॉटरी, बोनस और अन्य फायदे देकर बढ़ाने की कोशिश की लेकिन टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं है जो अब भी अधिकारियों की कोशिश में बाधा डाल रही है। सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29 प्रतिशत आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है। 

पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले 

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों में और ढील प्रदान करते हुए टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा एक बैठक में यह निर्णय किया गया। 

एनसीओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि टीके की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है तथा सप्ताह में एक दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय भी वापस ले लिया गया है। घर के अंदर होने वाले वैवाहिक समारोह में अब 300 लोगों को बुलाया जा सकेगा और खुले में होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement