इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 742 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 10,513 हो गई है और इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा 224 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही कुल मरने वालों की संख्या 224 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 4590 मामले, सिंध में 3373 मामले, खैबर पख्तूनखवा में 1453, बलोचिस्तान में 552, गिलगिट-बालटिस्टान में 290, इस्मालाबाद में 204 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 51 मरीज हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 26 लाख है और इससे अबतक 183,000 लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि विदेशों में फंसे पाकिस्तानियों को वापस लाने के सरकारी प्रयासों के बीच 46,500 से अधिक नागरिकों ने प्रत्यावर्तन के लिए एक आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।