Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्‍तान में COVID-19 के मामले बढ़कर हुए 10513, अभी तक हो चुकी है 224 लोगों की मौत

पाकिस्‍तान में COVID-19 के मामले बढ़कर हुए 10513, अभी तक हो चुकी है 224 लोगों की मौत

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही कुल मरने वालों की संख्या 224 हो गई है।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 23, 2020 13:06 IST
COVID-19 cases in Pak rises to 10,513; 224 deaths
COVID-19 cases in Pak rises to 10,513; 224 deaths

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 742 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्‍तान में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्‍या 10,513 हो गई है और इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा 224 हो गई है।  

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही कुल मरने वालों की संख्‍या 224 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 4590 मामले, सिंध में 3373 मामले, खैबर पख्‍तूनखवा में 1453, बलोचिस्‍तान में 552, गिलगिट-बालटिस्‍टान में 290, इस्‍मालाबाद में 204 और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में 51 मरीज हैं।

जॉन हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 26 लाख है और इससे अबतक 183,000 लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्‍तान ने यह भी कहा है कि विदेशों में फंसे पाकिस्‍तानियों को वापस लाने के सरकारी प्रयासों के बीच 46,500 से अधिक नागरिकों ने प्रत्‍यावर्तन के लिए एक आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement