Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3892 नए मामले, अब तक 3755 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3892 नए मामले, अब तक 3755 की मौत

आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,892 नए मामले सामने आए हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 24, 2020 14:46 IST
Pakistan Coronavirus, Coronavirus Pakistan, Pakistan COVID-19, Pakistan, Pakistan Coronavirus Death- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL Pakistan records 3,892 new COVID-19 cases, tally reaches 188,926.

इस्लामाबाद: आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,892 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,88,926 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस संक्रामक रोग के कारण 60 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 3,755 पर पहुंच गया।

सिंध में सबसे ज्यादा मामले

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उसने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,88,926 पर पहुंच गई है। सिंध में सबसे अधिक 72,656 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 69,536 मामले, खैबर पख्तूनख्वां में 23,388, इस्लामाबाद में 11,483, बलूचिस्तान में 9,634, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,337 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 892 नए मामले सामने आए हैं।

3337 मरीजों की हालत गंभीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित 3,337 मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 11,50,141 नमूनों की जांच की है जिनमें से 23,380 की जांच पिछले 24 घंटों में की गई। वहीं, 77,754 मरीज इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी आलोचना हो रही है। वहीं, बदतर होते जा रहे आर्थिक हालात ने सरकार के सामने तमाम मुसीबतें खड़ी कर रखी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement