इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,213 हो गई है। पाकिस्तान को कोरोना संक्रमण का का गढ़ माना जा रहा था। लेकिन कोरोना जांच के खस्ताहाल स्तर के चलते यहां नाम मात्र के मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक 23 लाख लोगों की जांच ही चल रही है। रविवार को मात्र 22 हजार लोगों की जांच की गई है। जबकि भारत में हर दिन 7 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 22,99,602 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है। बीते 24 घंटे में 22,448 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि बीती रात सात और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 6,175 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,69,087 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 771 रोगियों की हालत नाजुक है।
सिंध में सबसे अधिक 126,182 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 95,447, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,215, इस्लामाबाद में 15,390, बलूचिस्तान में 12,295, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,502 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,184 नए मामले सामने आए हैं।