Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदा युवक, मौत

कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदा युवक, मौत

कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल करने वाले एक शख्स ने दुबई में अपनी इमारत की सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 27, 2020 8:35 IST
Indian man jumps to death, schizoaffective disorder, jumps to death in Dubai- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL Indian COVID-19 survivor falls to death in Dubai.

दुबई: कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल करने वाले एक शख्स ने दुबई में अपनी इमारत की सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। दुबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह 26 वर्षीय शख्स भारत के केरल राज्य का रहने वाला था। वह दुबई की इस इमारत के एक फ्लैट में अपने रिश्तेदार समेत 6 अन्य लोगों के साथ रह रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह आत्महत्या का मामला है।

‘7 मई को मिली थी अस्पताल से छुट्टी’

अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं था। उसके मौत के पीछे कोई अपराधिक संदेह भी नहीं है। यह घटना रविवार को हुई थी।’ नीलाथ मोहम्मद फिरदौस नाम का यह शख्स दुबई के दिएरा इलाके की एक बिल्डिंग में वॉचमैन का काम करता था। फिरदौस के चाचा नौशाद अली ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, बाद में 7 मई को वह ठीक हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

‘बालकनी की ओर गया और छलांग लगा दी’
मृतक के रिश्तेदार ने कहा, ‘वह प्रार्थना करने के लिए सुबह जल्दी उठा, जबकि सभी घर वाले हमेशा की तरह अपनी दैनिक क्रिया में व्यस्थ थे, तभी वह बालकनी की ओर गया और वहां से छलांग लगा दी। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वह कुछ समय से काफी परेशान था। उसे डर लगा रहता था की कहीं कोई उसपर हमला न कर दे, उसने खाना खाना भी बंद कर दिया था। उसे लगता था कि उसे मारने के लिए खाने में जहर मिलाया गया है, यहां तक कि वह पानी भी पीने से मना कर देता था।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement