Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में अब तक 563 लोगों की जान ले चुका है कोरोनावायरस, 28 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

चीन में अब तक 563 लोगों की जान ले चुका है कोरोनावायरस, 28 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

चीन में घातक कोरोनावायरस से बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 06, 2020 9:33 IST
Coronavirus Death Toll, Coronavirus Philippines, Coronavirus First Death Outside China
Coronavirus: Death toll in China rises to 563, total cases cross 28,000 | AP

बीजिंग: चीन में घातक कोरोनावायरस से बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस वायरस से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई। बुधवार को मारे जाने वाले लोगों में से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं।

3,859 लोगों की हालत गंभीर

आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए। चीन में बुधवार को 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल 3,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आयोग ने बताया कि बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण 21, मकाउ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे।

चीन के बाहर 182 मामले
चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं। हांगकांग और फिलिपींस में इससे एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल 6 विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (SARS) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement