Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेतन्याहू ने अपने ‘दोस्त’ मोदी से की रिक्वेस्ट, मास्क एवं दवाओं को भारत से इजरायल आने से न रोकें

नेतन्याहू ने अपने ‘दोस्त’ मोदी से की रिक्वेस्ट, मास्क एवं दवाओं को भारत से इजरायल आने से न रोकें

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से इस सप्ताह फोन पर बातचीत की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2020 11:52 IST
Narendra Modi Benjamin Netanyahu, Netanyahu Modi, Narendra Modi Coronavirus
Prime Minister Narendra Modi with Israeli counterpart Benjamin Netanyahu | AP

यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से इस सप्ताह फोन पर बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने ‘दोस्त’ पीएम मोदी से मास्क और दवाओं का कच्चा माल इजरायल को भेजने की इजाजत देने का अनुरोध किया है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। इजरायल के 'चैनल 13' ने शुक्रवार को खबर दी कि भारत ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इजरायल ने यह अनुरोध किया।

मोदी और नेतन्याहू ने की थी बात

बता दें कि इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने मोदी और अन्य नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र किया था। उन्होंने कोविड-19 से हुए नुकसान को लेकर आवश्यक सामग्रियों की ‘आपूर्ति’ को बरकरार रखने और उसे स्थिर करने के इजरायल के प्रयासों के बारे में बताया था। नेतन्याहू ने बुधवार शाम पत्रकारों से कहा था, ‘मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। आपूर्ति के लिए हमारी निर्भरता विभिन्न देशों पर है। हम हर वक्त इसपर नजर रखे हुए हैं।’

35000 लोगों को रखा गया है अलग
हालांकि नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह नहीं बताया था कि पीएम मोदी से उनकी किस विषय पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते इजरायल में 35000 लोगों को अलग रखा गया है। इनमें लगभग 1000 डॉक्टर और 600 नर्सें भी शामिल हैं। तीन इजरायली वायरस से गंभीर रूप से बीमार हैं और लगभग 150 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इजराइल में अब तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement