Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान में धीरे-धीरे कम हो रहा है कोरोना वायरस का असर, ठीक हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी

ईरान में धीरे-धीरे कम हो रहा है कोरोना वायरस का असर, ठीक हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी

दुनिया के जो देश कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे हैं, उनमें से एक ईरान भी है। हालांकि अब वहां से थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 22, 2020 14:16 IST
Iran Coronavirus, Iran Coronavirus Death, Iran Coronavirus Recovery
दुनिया के जो देश कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे हैं, उनमें से एक ईरान भी है। AP

तेहरान: दुनिया के जो देश कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे हैं, उनमें से एक ईरान भी है। हालांकि अब वहां से थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं। ईरान मध्यपूर्व के उन देशों में शामिल है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हालांकि वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब भी 20,610 है।

ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ी

शनिवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गई, वहीं ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,635 हो गई है। ईरानी स्वास्थ्य मंत्री अलिर्जा राईसी ने बताया है कि लगभग सभी प्रांतों में कोरोना प्रकोप में कमी आई है, जिसमें तेहरान और मजंदरन भी शामिल हैं। ईरान के इन दोनों शहरों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था। यदि ईरान में मामलों में कमी आई तो यह गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी बात होगी।

तुर्की और यूएई में भी मौतें
वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों में, 2,953 संदिग्ध मामलों के लिए परीक्षण किए गए और उनमें से 277 परीक्षण पॉजिटिव निकले। हमारे यहां रोगियों की संख्या 947 तक पहुंच गई है। आज हमने अपने 12 बुजुर्ग मरीजों को खो दिया। हमने अब तक कुल 21 जीवन खो दिया है।’ UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड-19 से पहली 2 मौतों की घोषणा की, जिसमें एक यूरोप से 78 वर्षीय अरब नागरिक और दूसरा 58 वर्षीय एशियाई नागरिक था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement