Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 2788 ने गंवाई जान, 78824 संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 2788 ने गंवाई जान, 78824 संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2788 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 78824 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 28, 2020 11:50 IST
Coronavirus disease, COVID-19, Coronavirus, Coronavirus Death Toll, Coronavirus Death
China’s coronavirus death toll rises to 2,788, more than 78,800 infected | AP

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2788 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 78824 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को कोरोनोवायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने और 44 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 41, बीजिंग में 2 और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कोर में एक की मौत हुई।

गुरुवार को 3622 लोगों को दी गई छुट्टी

आयोग ने कहा कि गुरुवार को 452 और संदिग्ध मामले सामने आए। गुरुवार को, ठीक होने के बाद 3622 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 394 घटकर 7952 हो गई। चीन में गुरुवार के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 78824 तक पहुंच गई और 2788 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 2308 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 36117 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

हांगकांग, मकाऊ और ताइवान में भी मौतें
आयोग ने कहा कि 656054 लोगों के संक्रमित रोगियो के करीबी संपर्क में होने का पता चला, उनमें से 10525 को चिकित्सा निगरानी के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 65225 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। गुरुवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 93 मामलों की पुष्टि हुई, मकाओ एसएआर में 10 और ताइवान में एक मौत सहित 32 मामलों की पुष्टि हुई। हांगकांग में 26 मरीजों, मकाऊ में 8 और ताइवान में 6 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement