Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने 63 स्वास्थ्य कर्मियों की जान ली

पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने 63 स्वास्थ्य कर्मियों की जान ली

पाकिस्तान में कोरोना वाययरस महामारी से अग्रिम मोर्चे पर निपट रहे कम से कम 63 डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मी और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित अन्य कर्मी जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 22, 2020 18:20 IST
Coronavirus claims lives of 63 healthcare workers across Pakistan- India TV Hindi
Image Source : FILE Coronavirus claims lives of 63 healthcare workers across Pakistan

लाहौर: पाकिस्तान में कोरोना वाययरस महामारी से अग्रिम मोर्चे पर निपट रहे कम से कम 63 डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मी और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित अन्य कर्मी जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक खबर में कहा गया है कि चिकित्सा समुदाय की ओर से जमा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 30 डॉक्टर, तीन नर्सें, एक पैरामेडिकल कर्मी और एक ऑपरेशन थिएटर सहायक की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है। 

वहीं सिंध में 11 डॉक्टर और एक नर्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। खबर में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा में छह डॉक्टर, दो नर्सें और एक पैरामेडिकल कर्मी की जान गई है, जबकि बलूचिस्तान में चार डॉक्टर, तीन पैरामेडिकल कर्मियों की मौत हुई है। इस्लामाबाद में एक ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन की मौत हुई है। गिलगित-बाल्तिस्तान में एक डॉक्टर की मौत हुई है। खैबर-पख्तूनख्वा में जान गंवाने वालों में सिख डॉक्टर फाग चंद सिंह भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार को संक्रमण के 181,088 मामले हो गए हैं जबकि 3,590 लोगों की मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement