बीजिंग: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले तक कोरोना को कंट्रोल में करने का दावा करे वाले इस देश के कई इलाकों में खौफ पसरा हुआ है। चीन ने बीजिंग के दक्षिण में एक शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों के वास्ते 1,500 कमरों वाले एक अस्पताल का निर्माण कार्य शनिवार को सिर्फ 5 दिनों में पूरा कर लिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, यह अस्पताल हेबई प्रांत के नांगोंग में बनाया गया है। इस महीने नांगोंग और हेबई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग में संक्रमण के कई मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में हेबई प्रांत में 90 मामले सामने आए हैं
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अस्पताल का तेजी से निर्माण संबंधी इसी तरह का एक कार्यक्रम पिछले साल उस समय शुरू किया था जब यह महामारी फैली थी और वुहान में एक अलग अस्पताल बनाया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश में कोरोना वायरस के 130 नए मामलों की पुष्टि की है जिनमें से पिछले 24 घंटे में हेबई में 90 मामले सामने आए हैं। शिन्हुआ की खबर के अनुसार, नांगोंग और शिजियाझुआंग में 645 मरीजों का इलाज किया गया है। इस बीच कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम गुरुवार को ही चीन के वुहान शहर पहुंच चुकी है।
वुहान से कोरोना फैलने के दावे को चीन करता रहा है खारिज
बता दे कि चीन वुहान में वायरस की शुरुआत संबंधी दावों को लगातार चुनौती देता रहा है। वुहान में जानवरों के बाजार से कोरोना वायरस की शुरुआत होने की धारणा को चीन लगातार खारिज करता आ रहा है। पिछले साल के आरंभ से ही वुहान में जानवरों के मांस का यह बाजार बंद है। चीनी के CDC उपनिदेशक फेंग जिजियान ने कहा कि कोरोना वायरस के वाहक या कैसे यह वायरस जानवरों से इंसानों में पहुंचा, इन सवालों के जवाब उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन के चिकित्सा विशेषज्ञ वायरस के स्रोत का पता लगाने के प्रयास में डब्लयूएचओ के विशेषज्ञों की मदद करेंगे।