इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां एक दिन में ही कोरोना वायरस के दोगुने से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 83 नए मामलों के साथ सोमवार की शाम 7:30 बजे तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 136 हो गई। इनमें से 134 केस एक्टिव हैं जबकि दो रिकवर हो चुके हैं।
इससे पहले पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 53 थी लेकिन 83 नए मामले सामने आने के बाद इस आंकड़े में दोगुने से भी ज्यादा का उछाल आ गया। इसके साथ ही साउथ एशिया में पाकिस्तान सबसे जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों वाला देश बन गया। यहां के सिर्फ सिंध प्रांत में ही सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए।
डॉन न्यूज ने सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर (वकील) मुर्तजा वहाब के ट्वीट के हवाले से कहा कि प्रांत में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे। उन्होंने कहा कि कुल सामने आए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक हैदराबाद (पाकिस्तान के) से सामने आया है।
बता दें पाकिस्तान के पड़ौसी देश ईरान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,991 (1053 नए मामले, 4590 रिकवर, 853 की मौत, 9548 एक्टिव) है, अफगानिस्तान में 21 (5 नए मामले, 1 रिकवर, 20 एक्टिव), चीन में 80,880 (36 नए मामले, 67819 रिकवर, 3213 की मौत, 9848 एक्टिव) हैं और भारत में 129 (15 नए मामले, 13 रिकवर, 2 की मौत, 114 एक्टिव) हैं।