इस्लामाबाद. पाकिस्तान में शनिवार को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 153 मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 1,71,000 के आंकड़े को पार कर गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,604 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,71,665 तक पहुंच गया। वहीं, 153 मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,382 हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 63,504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में सामने आए कुल मामलों में से सिंध में 65,163 मामले, पंजाब में 64,216, खैबर पख्तूनख्वा में 20,790, इस्लामाबाद में 10,279, बलूचिस्तान में 9,162, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,253 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 803 मामले सामने आए हैं।
इस बीच, पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि करीब तीन महीने बाद शनिवार से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचलान शुरू किया जाएगा।