इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,191 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वायरस से 15 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,112 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 2,61,246 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 780 मरीजों की हालत गंभीर है।
इसने बताया कि 531 नए मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,85,191 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक सिंध में सबसे अधिक 1,23,849 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब में 94,586, खैबर पख्तूनख्वा में 34,755, इस्लामाबाद में 15,281, बलूचिस्तान में 11,921, गिलगित बालतिस्तान में 2,371 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,150 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी तक देश में 21,65,811 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 18,227 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।