इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोटक गति से आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 से ज्यादा हो गई है। वहीं 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से चरणबद्ध तरीके से बंद को हटाना शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 2,255 नए मामले सामने आए।
मंत्रालय ने बताया कि 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 34,336 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 13,225 मामले, सिंध में 12,610, खैबर पख्तुनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, इस्लामाबाद में 759, गिलगित बाल्तिस्तान में 475, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 88 मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 8,812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 317,699 जांच की गई है। पिछले सप्ताह से मामले बढ़ रहे हैं और अधिकारियों ने लोगों से दिशानिर्देश का पालन करने और बाहर निकलने से बचने की अपील की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विदेश से 14 अप्रैल से 10 मई के बीच 43 विमानों से 7,756 पाकिस्तानी नागरिक लौटे हैं और उनमें से 682 संक्रमित पाए गए।