Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Coronavirus: पाकिस्तान में अब तक 16 मरे, 12 हजार संदिग्ध, कम टेस्ट पर सवाल

Coronavirus: पाकिस्तान में अब तक 16 मरे, 12 हजार संदिग्ध, कम टेस्ट पर सवाल

'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर की हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जावेद अकरम ने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान में कोरोना के 14 सौ मामले हैं या 14 हजार।

Written by: IANS
Published : March 29, 2020 19:41 IST
Coronavirus
Image Source : TWITTER Representational Image

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार शाम 4 बजे तक (स्थानीय समयानुसार) देश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है। बताया गया है कि देश में कोरोना के संदिग्ध मामलों की संख्या 12 हजार से भी अधिक है।

'जंग' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में तीन और मौतों के बाद रविवार शाम तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। देश के सभी प्रांतों में इस बीमारी के नए मामलों का सामने आना जारी है और इनकी संख्या अब 1530 तक जा पहुंची है।

'द न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में अस्पतालों और आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में इस समय बारह हजार से अधिक लोगों को कोरोना के शक में आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है। खुद सरकार ने शनिवार को बताया कि 7180 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में कोरोना की जांच इतनी कम संख्या में हो रही है कि यह पता चल पाना मुश्किल है कि इस बीमारी के दायरे में कितने लोग आ चुके हैं या आ सकते हैं।

'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर की हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जावेद अकरम ने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान में कोरोना के 14 सौ मामले हैं या 14 हजार। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की आबादी वाले दक्षिण कोरिया ने लाखों लोगों के टेस्ट कराए जबकि उससे चार गुना अधिक की आबादी वाले पाकिस्तान में दो हजार से भी कम टेस्ट अभी तक हुए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व विज्ञान मंत्री व वैज्ञानिक अताउर रहमान ने भी कोरोना की कम जांच पर सवाल उठाया और कहा कि जांच नहीं होने से देश में बीमारी की सही तस्वीर सामने नहीं आएगी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शहबाज शरीफ ने इमरान सरकार से कहा कि वह स्थिति को छिपाने के बजाए सही तथ्य देश के सामने पेश करे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement