Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, 830 मामलों की पुष्टि, 25 की मौत, दुनियाभर में बेचैनी

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, 830 मामलों की पुष्टि, 25 की मौत, दुनियाभर में बेचैनी

चीन में कोरोनावायरस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस से अब तक 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 24, 2020 11:19 IST
Coronavirus, Coronavirus India, Coronavirus China, Coronavirus Death Toll
Coronavirus: 25 deaths in China as virus spreads, with 830 infected | AP

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस से अब तक 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 24 की मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में और एक की मौत उत्तरी चीन के हेबेई में हुई हे। उसने बताया कि गुरुवार तक कोरोना वायरस के कारण निमोनिया से पीड़ित होने के 830 मामलों की पुष्टि हुई है। आयोग ने बताया कि देश के 20 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 1072 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।

5 शहरों को चीन ने किया सील

चीन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए गुरुवार को वुहान सहित 5 शहरों को सील कर दिया था। चीनी नववर्ष के पहले सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों, ट्रेनों और विमानों समेत आवागमन के विभिन्न माध्यमों को रोक दिया गया है। इन शहरों में तकरीबन 2 करोड़ लोग रहते हैं। चीनी अधिकारियों ने गुरुवार शाम हुबेई प्रांत में 5 शहरों, हुगांग, एझाओ, झिजियांग, क्विनजिआंग और वुहान में सार्वजनिक परिवहन को रोकने की घोषणा की। इस वायरस से मरने वालों की औसत उम्र 73 साल है।

Coronavirus, Coronavirus India, Coronavirus China, Coronavirus Death Toll

कोरोनावायरस से मरने वालों की औसत उम्र 73 साल है। AP

वुहान में रहते हैं 700 भारतीय छात्र
मृतकों में सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई। भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चीनी अधिकारियों ने प्रांत में रह रहे भारतीयों को खाद्य आपूर्ति सहित सभी सहयोग का आश्वासन दिया है। भारत के लिहाज से भी चिंता की वजह है क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं। इन छात्रों में ज्यादातर चीनी यूनिवर्सिटियों में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। भारतीय दूतावास ने 2 नंबर (+8618612083629, +8618612083617) भी जारी किए हैं जिसके जरिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।

Coronavirus, Coronavirus India, Coronavirus China, Coronavirus Death Toll

फिलिपींस की राजधानी मनीला में वायरस के डर से मास्क लगाए लोग। AP

बड़े कार्यक्रमों पर प्रशासन ने लगाई रोक
विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए बीजिंग में प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। मकाऊ के बाद हांगकांग में भी इससे जुड़े मामले की पुष्टि हुई है। चीन के बाद अब दुनिया के कई देशों में इस वायरस को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। हनोई से मिली खबर के मुताबिक, वियतनाम में 2 चीनी नागरिकों में वायरस की जांच के परिणाम सकारात्मक आए हैं और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हो ची मिन्ह शहर में रहने वाले एक चीनी व्यक्ति को अपने पिता से यह संक्रमण हुआ, जो 13 जनवरी को चीन के शहर वुहान से वियतनाम आए थे।

सिंगापुर, दुबई ने भी उठाए एहतियाती कदम
सिंगापुर में भी पहले मामले की पुष्टि हुई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वुहान से आया 66 वर्षीय व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ गया है। यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ सोमवार को आया था। फिलहाल, अस्पताल में उसे अलग वार्ड में रखा गया है और उपचार किया जा रहा है। वुहान से आए एक व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुबई से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल दुबई एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि वह चीन से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement