Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे हजारों लोग

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे हजारों लोग

विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नाहयान और सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के साथ दुनियाभर के सामाजिक एवं आध्यात्मिक नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Reported by: Bhasha
Published : April 20, 2019 14:37 IST
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे हजारों लोग
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे हजारों लोग

दुबई: अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। मंदिर का निर्माण करा रहे धार्मिक एवं सामजिक संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में चार घंटे का यह कार्यक्रम शुरू होगा।

Related Stories

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, अबू मुरिखा में मंदिर ‘शिलान्यास विधि’ के लिए पूरी तैयारियां की गयी हैं। मुख्य समारोह में पुजारी गुलाबी रंग के पत्थरों का शुद्धिकरण करेंगे। इनका इस्तेमाल मंदिर निर्माण में होगा। ये सभी पत्थर राजस्थान से लाए गए हैं।

विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नाहयान और सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के साथ दुनियाभर के सामाजिक एवं आध्यात्मिक नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शेख नाहयान ने बृहस्पतिवार को अल मकतूम अंतररराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वामी महाराज और हिंदू पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। भारत के कलाकार मंदिर के लिए पत्थरों पर नक्काशी करेंगे।

अबू धाबी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में मंदिर निर्माण की योजना को मंजूरी दी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement