इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गैस विस्फोट के बाद एक कोयला खदान के ढह जाने से 2 भाइयों सहित 5 खनिकों की मौत हो गई।
मुजफ्फराबाद के उपायुक्त मसूद उर रहमान ने बताया कि बीती देर रात विस्फोट के समय 7 खनिक लगभग 800 फुट की गहराई पर कोयले की खुदाई कर रहे थे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद के पास स्थित सेरी दर्रा गांव में गैस विस्फोट की वजह से खदान के ढहने से खनिक फंस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा मानकों का ध्यान न रखने के कारण खदान के लीजहोल्डर और कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के पहले ही 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। रहमान ने कहा, ‘2 लोग बच गए, लेकिन 5 लोग फंस गए और उनकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि मृतकों के शव आज बरामद कर लिए गए। खदान को अगले आदेश मिलने तक बंद कर दिया गया है।