Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हांगकांग के हालिया घटनाक्रम पर शी की चेतावनी, कहा चीन की संप्रभुता को चुनौती अस्वीकार्य

हांगकांग के हालिया घटनाक्रम पर शी की चेतावनी, कहा चीन की संप्रभुता को चुनौती अस्वीकार्य

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को आगाह किया कि हांगकांग में केंद्र सरकार की सत्ता को चुनौती देने वाला कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है।

IANS
Updated on: July 01, 2017 19:22 IST
Xi Jinping | AP Photo- India TV Hindi
Xi Jinping | AP Photo

हांगकांग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को आगाह किया कि हांगकांग में केंद्र सरकार की सत्ता को चुनौती देने वाला कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है। गौरतलब है कि हांगकांग ब्रिटेन से अपनी मुक्ति और चीन में शामिल होने की शनिवार को 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शी ने कहा, ‘चीन की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डालने, केंद्र सरकार और प्राधिकार की सत्ता को चुनौती, या देश के खिलाफ घुसपैठ और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों के लिए हांगकांग के इस्तेमाल की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ शी की यह टिप्पणी हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक और चीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष के बाद आई है।

गौरतलब है कि प्रचारक जोशुआ वांग सहित कई नेताओं को विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में ले लिया गया। लोकतंत्र समर्थक पार्टी डेमोसिस्टो ने कहा कि पुलिस ने उनके 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 लीग ऑफ सोशल डेमोक्रेट्स के सदस्य हैं। सुरक्षा अभियान के तहत शहर के कई स्थानों को बंद कर दिया गया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (HKSAR) के पांचवें सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में शी ने कहा कि हांगकांग गहन वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच किसी चाल या आंतरिक दरार से अलग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘हर चीज को राजनीतिक बनाने या जानबूझकर मतभेद पैदा करने और टकराव करने से समस्याएं हल नहीं होंगी। इसके विपरीत यह केवल हांगकांग के आर्थिक और सामाजिक विकास को बाधित कर सकता है।’

साल 2013 में सत्ता में आने के बाद से शी का यह पहला हांगकांग दौरा है। शी का हांगकांग दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब 'एक देश, दो प्रणाली' के तहत इसे मिली स्वायत्ता पर 'चीनी अतिक्रमण' को लेकर यहां भय व्याप्त होता जा रहा है। शी ने कहा, कि 'एक देश, दो प्रणाली' की अवधारणा चीनी संस्कृति के शांति और सद्भाव के दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि हांगकांग को हमेशा शीर्ष प्राथमिकता के रूप में विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शी की इस टिप्पणी से पहले हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (HKSAR) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कैरी लाम चेंग युएट-नगोर (60) ने शपथ ली।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement