Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दौरे से पहले चीनी अखबार ने पीएम मोदी को चालबाज़ बताया

दौरे से पहले चीनी अखबार ने पीएम मोदी को चालबाज़ बताया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को 3 देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं और इससे ठीक पहले एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल, मोदी के चीन दौरे से पहले

India TV News Desk
Updated : May 13, 2015 13:49 IST
पीएम के दौरे से पहले...
पीएम के दौरे से पहले चीनी अखबार में चौंकाने वाली ख़बर !

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को 3 देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं और इससे ठीक पहले एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल, मोदी के चीन दौरे से पहले चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाईम्स (Global Times) ने उनके खिलाफ एक आलोचनात्मक खबर छापी है। ख़बर में उन पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर 'चाल चलने' के आरोप लगाए गए हैं।

शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में शोधकर्ता हू झियोंग ने कहा, 'मोदी ने जब से सत्ता संभाली है, उन्होंने जापान, अमेरिका, यूरोपीय देशों से भारत के संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है, ताकि देश के खराब आधारभूत ढांचे और आर्थिक विकास को बढ़ाया जा सके।' उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछले वर्ष उनकी कूटनीतिक पहल से साबित हुआ है कि वह दूरदर्शी होने के बजाए यथार्थवादी हैं।'

इस लेख का शीषर्क है, 'क्या मोदी के दौरे से चीन-भारत संबंध मजबूत होंगे?' पर्यवेक्षकों का मानना है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के सहयोगी अखबार में छपी खबरें मोदी दौरे से पहले अनुभव को खट्टा करने वाली बात है। मोदी 14 मई से 16 मई के बीच चीन की यात्रा पर करेंगे।

और पढ़ें: राम जेठमलानी ने मोदी सरकार पर किया हमला

पहले से चली आ रही शत्रुता और परस्पर अविश्वास का हवाला देते हुए लेख में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच कभी भी वास्तविक रणनीतिक विश्वास नहीं बन सका। इसने कहा, 'चीन और भारत के नेताओं को न केवल परस्पर राजनीतिक विश्वास को मजबूत करना चाहिए बल्कि कई सिद्धांतों का पालन करना चाहिए।'

नरेंद्र मोदी 14 मई को चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement