Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रूस के बाद अब चीन ने किया दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन पेश करने का दावा, कीमत का किया खुलासा

रूस के बाद अब चीन ने किया दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन पेश करने का दावा, कीमत का किया खुलासा

पिछले ही हफ्ते रूस ने अपनी वैक्सीन को लॉन्च करने की घोषणा की थी, इसी बीच चीन ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने का दावा कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 16:36 IST
corona vaccine
Image Source : FIERCEPHARMA corona vaccine

कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया को राहत देने के लिए अब विभिन्न देशों के बीच होड़ शुरू हो गई है। पिछले ही हफ्ते रूस ने अपनी वैक्सीन को लॉन्च करने की घोषणा की थी, इसी बीच चीन ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने का दावा कर दिया है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दवा कंपनी सिनोफार्म द्वारा बनाई गई ये वैक्सीन दिसंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि रूस भी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन स्पुतनिक V लॉन्च कर चुका है। रूस का दावा है कि ये वैक्सीन लेने में 20 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है जिसमें भारत भी शामिल है। 

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी कंपनी ने इस दवा की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक दो डोज के लिए इस वैक्सीन की कीमत 1000 युआन से कम तय की गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 10700 रुपए के करीब होगी। कंपनी के मुताबिक बाजार में आने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। वहीं रूस की स्पुतनिक की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि स्पुतनिक V कोरोना वायरस के लिए दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन बन गई है। 

चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप (सिनोफार्म) के चेयरमैन लियू जिंगजेन के अनुसार फिलहाल इस वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। कंपनी के अनुसार ये वैक्सीन चीन के सभी लोगों को नहीं मिलेगी। चीन की सरकार शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को ही इसे उपलब्ध कराएगी। बीजिंग और वुहान में सिनोफार्मा की दो अलग-अलग वैक्सीन बनाई जा रही हैं. तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए ये वैक्सीन जून के महीने में यूएई भेज दी गई थी।सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement