कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया को राहत देने के लिए अब विभिन्न देशों के बीच होड़ शुरू हो गई है। पिछले ही हफ्ते रूस ने अपनी वैक्सीन को लॉन्च करने की घोषणा की थी, इसी बीच चीन ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने का दावा कर दिया है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दवा कंपनी सिनोफार्म द्वारा बनाई गई ये वैक्सीन दिसंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि रूस भी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन स्पुतनिक V लॉन्च कर चुका है। रूस का दावा है कि ये वैक्सीन लेने में 20 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है जिसमें भारत भी शामिल है।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी कंपनी ने इस दवा की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक दो डोज के लिए इस वैक्सीन की कीमत 1000 युआन से कम तय की गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 10700 रुपए के करीब होगी। कंपनी के मुताबिक बाजार में आने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। वहीं रूस की स्पुतनिक की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि स्पुतनिक V कोरोना वायरस के लिए दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन बन गई है।
चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप (सिनोफार्म) के चेयरमैन लियू जिंगजेन के अनुसार फिलहाल इस वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। कंपनी के अनुसार ये वैक्सीन चीन के सभी लोगों को नहीं मिलेगी। चीन की सरकार शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को ही इसे उपलब्ध कराएगी। बीजिंग और वुहान में सिनोफार्मा की दो अलग-अलग वैक्सीन बनाई जा रही हैं. तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए ये वैक्सीन जून के महीने में यूएई भेज दी गई थी।सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं।