Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन: जिस महिला पत्रकार ने सबसे पहले दी कोरोना वायरस खबर, आज मिली 4 साल कैद

चीन: जिस महिला पत्रकार ने सबसे पहले दी कोरोना वायरस खबर, आज मिली 4 साल कैद

कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप तय हो गया है और 4 साल की जेल की सजा की सुनाई गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 28, 2020 11:59 IST
Chinese citizen journalist jailed for four years for Wuhan...- India TV Hindi
Chinese citizen journalist jailed for four years for Wuhan virus reports 

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रही है। अमेरिका सहित कई देश इस विभीषिका के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि चीन इस बार से हमेशा इंकार करता रहा है। लेकिन चीन की एक सिटीजन जर्नलिस्ट ने सबसे पहली बार कारोना की खबर दुनिया को दी थी। लेकिन झांग झान नाम की इस पूर्व वकील और सिटीजन जर्नलिस्ट को अपनी इस रिपोर्टिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन की अदालत ने झांग झान को 4 साल की कैद की सजा सुनाई है।

हुबेई प्रांत के वुहान शहर में कोरोना वायरस महामारी पर रिपोर्टिंग करने वाली एक महिला पत्रकार को चीन ने पिछले कई महीनों से जेल में बंद कर रखा है। उस पर कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप तय हो गया है और 4 साल की जेल की सजा की सुनाई गई है।

37 साल की महिला पत्रकार झांग झान को कोरोना महामारी पर स्टोरी कवर करने के दौरान वहां की स्थानीय पुलिस ने मई में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें शंघाई ले जाया गया। बता दें कि कोरोना का सबसे पहला मामला इसी वुहान शहर में आया था। इस सप्ताह जारी किए गए अभियोग पत्र के अनुसार, झांग पर आरोप है कि उन्होंने झगड़ा किया और प्रशासन के लिए मुश्किलें पैदा कीं। इसके अलावा, महामारी को लेकर मनगढ़ंत खबरें फैलाले का आरोप है। बता दें कि ये आरोप चीन में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के खिलाफ अक्सर लगाए जाते हैं और इसी के तहत उन्हें जेल भेजा जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement