बीजिंग: शिनजियांग प्रांत से आतंकवादी हमलों की आशंका के बीच सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की महत्वपूर्ण कांग्रेस के मद्देनजर बीजिंग को सुरक्षा के लिहाज से एक किले में तब्दील कर दिया गया है। सरकार ने हालांकि मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत में किसी सुरक्षा अभियान से इनकार किया है। थ्येनआन स्क्वेयर समेत राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखी गई है। हर 5 साल में होने वाली यह कांग्रेस ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में आयोजित होगी।
चीनी विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता लु कांग ने शिनजियांग में सुरक्षा बलों द्वारा पाबंदियां बढ़ाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘मैंने आपके द्वारा उल्लेखित हालात के बारे में कभी नहीं सुना है।’ उनसे उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाने, चेहरा पहचानने वाली प्रौद्योगिकी की तैनाती, टेलीफोन ट्रैकिंग और उईगर मानवाधिकार संगठनों के आरोपों से जुड़ी खबरों के बारे में पूछा गया था। लु ने कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि शिनजियांग के लोग खुश है और शांतिपूर्ण ढंग से काम कर रहे है। हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा उठाए गए इस तरह के कदमों के बारे में कभी नहीं सुना।’
चीन पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) के आतंकवादियों से लोहा ले रहा है। ऐसा बताया जाता है कि ETIM के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के साथ संबंध है। चीन सरकार को CPC की 19वीं कांग्रेस के मद्देनजर आतंकवादी हमलों की आशंका है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की कांग्रेस 18 अक्तूबर से यहां शुरू होगी जिसमे राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दूसरे 5 वर्षीय कार्यकाल की पुष्टि किए जाने की उम्मीद है।