Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. SCS में बाहरी ताकतों को फिर से खलल पैदा नहीं करने देगा चीन

SCS में बाहरी ताकतों को फिर से खलल पैदा नहीं करने देगा चीन

बीजिंग: चीन ने आज दावा किया कि दक्षिण चीन सागर का विवाद शांत हो गया है और वह इस क्षेत्र में मुश्किल से हासिल हुई स्थिरता में बाहरी ताकतों को फिर से खलल पैदा करने

India TV News Desk
Published : March 08, 2017 16:39 IST
china will never allow south china sea stability be...
china will never allow south china sea stability be disturbed again

बीजिंग: चीन ने आज दावा किया कि दक्षिण चीन सागर का विवाद शांत हो गया है और वह इस क्षेत्र में मुश्किल से हासिल हुई स्थिरता में बाहरी ताकतों को फिर से खलल पैदा करने नहीं देगा।  विदेश मंत्री वांग यी ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप में संकट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद अमेरिका के साथ चीन के संबंधों समेत कई मुद्दों पर बात की।

दक्षिण चीन सागर विवाद के बारे में वांग ने कहा कि यह मुद्दा शांत हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि चीन इस क्षेत्र की स्थिरता में फिर से खलल पैदा होने नहीं देगा।  ट्रंप प्रशासन के विवादित क्षेत्र में विमान वाहक पोत तैनात करने पर वांग ने कहा, चीन कभी इस बात की अनुमति नहीं देगा कि दक्षिण चीन सागर में मुश्किल से हासिल हुई स्थिरता में कोई खलल पैदा करे या उसे कम करने की कोशिश करे।

गत वर्ष चीन ने अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले के असर से बचने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा था। अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल ने फिलिपीन की याचिका के जवाब में दक्षिण चीन सागर के तकरीबन सभी हिस्सों पर बीजिंग के दावे को खारिज कर दिया था लेकिन फिलिपीन के राष्ट्रपति के रूप में रोड्रिगो ड्यूटर्टे के चुनाव के बाद स्थिति बीजिंग के पक्ष में चली गयी। उन्होंने यू टर्न लेते हुये चीन के भारी निवेश के बदले में इस विवाद को सुलझाने पर सहमति जतायी।

विदेश मंत्री ने कहा, फिलिपीन ने सद्भावना का हाथ बढ़ाया है तो चीन जाहिर तौर पर सहयोग के खुले हाथों से इसका स्वागत करेगा। चीन और फिलिपीन संबंधों में सुधार कर रहे हैं। द्विपक्षीय सहयोग की संभावना तेजी से बढ़ रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement