बीजिंग: भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने के पाकिस्तान के फैसले का चीन ने शुक्रवार को स्वागत किया और दोनों देशों से आतंकवाद निरोधक सहयोग तथा क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए संवाद को और बढ़ाने की अपेक्षा जताई। भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत के साथ बातचीत शुरू करने के पहले कदम के तौर पर पाकिस्तान आज छोड़ रहा है।
कुछ दिन पहले ही नियंत्रण रेखा के पास दोनों देशों के लड़ाकू विमानों का आमना-सामना हुआ था और भारत का मिग 21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान की तरफ गिर गया। उसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया। जब चीन से पूछा गया कि वह पायलट को छोड़ने के पाकिस्तान के फैसले को कैसे देखता है और क्या इसमें बीजिंग की पर्दे के पीछे से कोई भूमिका रही तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग
ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन शुरू से दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने के कदम उठाते हुए मतभेदों को दूर करने के लिहाज से बातचीत करने के लिए कहता आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने घटनाक्रम का संज्ञान लिया है। चीन पाकिस्तानी पक्ष द्वारा दिखाये गये सद्भावनापूर्ण कदम का स्वागत करता है। तनाव कम होना दोनों देशों के हित में है। हम दोनों पक्षों को क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए और अधिक संवाद बढ़ाने को प्रोत्साहित करते हैं।’’