बीजिंग: तिब्बत क आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश की यात्रा से गुस्साया चीन लगातार भारत को धमकियां दे रहा है। बीते बुधवार भारत को धमकी देते हुए चीन ने कहा है कि वह अशांत कश्मीर में भी दखलअंदाजी कर सकता है। चीन ने दलाई लामा को अलगाववादी बताया और यह भी आरोप लगाया कि भारत दलाई लामा का इस्तेमाल कर कूटनीतिक पैंतरे अपना रहा है। चीन का यह भी कहना है कि दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश की यात्रा पर भेजकर भारत और चीन के रिश्ते बुरी तरह से प्रभावित हुए है।
- चीन के विवादित बयान पर बोले दलाई लामा- मुझे असुर भी माने तो दिक्कत नहीं
- भारत ने मुझे कभी भी चीन के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया: दलाई लामा
गौरतलब है कि दलाई लामा की तवांग यात्रा को लेकर चीन की आपत्ति करने पर भारत ने मंगलवार को कड़े तेवर दिखाए। भारत ने चीन से कहा था कि वह हमारे अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे क्योंकि अरूणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न हिस्सा है। बीते मंगलवार 81 वर्षीय तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा बोमडिला पहुंचे जहां से उनकी 6 अप्रैल को 9 दिवसीय अरूणाचल प्रदेश की यात्रा शुरू होगी।
चीन ने भारत पर दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश की यात्रा पर भेजने पर चुनौती दी है कि इससे भारत और चीन के द्वीपक्षीय रिश्तों को नुकसान पहुंचेगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि ‘‘चीन की चिंताओं की उपेक्षा करते हुये भारत ने दुराग्रहपूर्वक चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से के विवादित इलाकों में दलाई लामा का दौरा कराया, जिससे चीन के हितों और चीन-भारत संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचा।’’