Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत के साथ मिलकर शांति स्थापित करना चाहता है चीन

भारत के साथ मिलकर शांति स्थापित करना चाहता है चीन

सोमवार को चीन ने कहा कि वह शांति बनाए रकने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। चीन यह बात तब कही जब भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नाथूला में चीनी सैनिकों से मिली थी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: October 10, 2017 9:36 IST
हुआ चुनयिंग- India TV Hindi
हुआ चुनयिंग

सोमवार को चीन ने कहा कि वह शांति बनाए रकने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। चीन यह बात तब कही जब भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नाथूला में चीनी सैनिकों से मिली थी। सीतारमण पहली बार सिक्किम में चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया था और चीन के सैनिकों से भी संक्षिप्त बातचीत की थी। उन्होंने चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब भी बताया। (अब्बासी ने कहा, भारत को अफगानिस्तान में उतारने की अमेरिका की इच्छा घातक होगी)

सीतारमण के दौरे पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन सीमा का निर्धारण 1890 की संधि के मुताबिक हुआ है। हुआ ने आगे कहा कि डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के रिश्तों को सुधारने के लिए यह एक अच्छा कार्य है। चीनी मीडिया में सीतारमण के दौरे की चर्चाएं हुई चीन के सरकारी न्यूज चैनल सीजीटीएन ने बातचीत का विडियो चलाते हुए लिखा था कि भारतीय रक्षा मंत्री ने सीमा पर चीनी सैनिकों का अभिवादन किया। पहले वीडियो में वह नमस्ते के साथ चीनी सैनिकों का अभिवादन कर रही हैं जबकि दूसरे वीडियो में रक्षा मंत्री ने चीन के लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वीडियो में रक्षा मंत्री एक चीनी सैनिक से सवाल करती दिख रही हैं कि क्या वह नमस्ते का अर्थ जानता है। चीनी सैनिक इस पर कुछ भ्रमित दिखाई देता है और इसका अर्थ बताने का प्रयास करते हुए वह नमस्ते कहता है। इस मौके पर कुछ भारतीय सैनिक अपने चीनी समकक्षों की मदद करने का प्रयास करते दिखते हैं लेकिन रक्षा मंत्री उनसे कह रही हैं कि वे चीनी लोगों को खुद ही अर्थ जानने का प्रयास करने दें। कुछ देर बाद एक सैनिक मुस्कुराता हुआ कहता है, नमस्ते का मतलब है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement