Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, अब तक 811 लोगों की मौत, पीछे छूटा SARS का आंकड़ा

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, अब तक 811 लोगों की मौत, पीछे छूटा SARS का आंकड़ा

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 09, 2020 11:57 IST
Coronavirus American Death, Coronavirus Japanese Death, Coronavirus Death Toll
China virus death toll surges past 800, overtaking SARS toll | AP

बीजिंग: चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी प्रशासन द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,656 नए मामलों और 89 मौतों का पता चला है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 2002-03 के सार्स संक्रमण को भी पार कर चुका है, जब कुल 774 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि कोरोनावायरस चीन के वुहान प्रांत से शुरू होकर दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है।

आयोग ने कहा कि शनिवार को 3,916 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शनिवार को ही 87 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 600 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में कोरोनावायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शनिवार के अंत तक 37,198 तक पहुंच गई। आयोग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 811 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 6,188 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 28,942 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

आयोग ने जानकारी दी है कि 3,71,905 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 31,124 को शनिवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,88,183 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। शनिवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) में एक की मौत सहित 26 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 10 मकाउ एसएआर में और ताइवान में 17 मामलों की पुष्टि हुई है। मकाऊ और ताईवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement